ceasefire का पाक ने किया उल्लघंन,सीमा पर से दुसरे दिन भी फायरिंग
National Desk जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की ओर सेे एक बार फिर ceasefire का उल्लंघन हुआ है। लगातार दुसरे दिन अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की जा रही हैं। शनिवार सुबह तड़के शुरु हुई फायरिंग अभी भी जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी पुष्टी की है । चैनलों के मुताबिक पाकिस्तान की फायरिंग का भारतीय सेना मूहतोड़ जवाब दे रही है।
लगातार ceasefire का उल्लघंन
शक्रवार रात को भी लगातार कई घंटे पाकिस्तानी सेना की ओर से अखनूर सैक्टर में फायरिंग की गई थी। लगातार ceasefire के उल्लंघन के पीछे अक्सर पाक आंतकियो के घुसपैठ करवाने की फिराक में रहता है। 28 29 सितम्बर की रात भारतीय सेना की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से ऐसी हरकत हो रही है। दोनों देशों के बीच सीमा तनाव को देखते हुए बॉर्डर पर सर्वोच्च निगरानी की जा रही है।
पिछले 48 घंटों में पाक की ओर से चौथा संघर्षविराम उल्लंघन है, जबकि गुजरे महीने के दौरान छठी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। गोलीबारी कर पाक ने जम्मू के पल्लनवाला, समनाम, और चपरियाल इलाकों में सीजफायर का उल्लघन किया है। यह गोलीबारी गुरुवार-शुक्रावर की रात करीब 12.30 बजे शुरू की और देर रात 1.30 बजे समाप्त हुई। इससे पहले 28 सितंबर को नियंत्रण रेखा के पास पुंछ सेक्टर सब्जियां इलाके में भारतीय सेन्य चौकियों को निशाना बनाया ।
पिछले साल ceasefire उल्लघंन और फायरिंग में 405 घटनाएं
जम्मू कश्मीर सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल पाकिस्तान की ओर से सीमा पार फायरिंग की 405 घटनाए हो चुकी है। इन घटनाओ में 16 नागरिकों की मौत हो गई थी और 71 लोग घायल हुए थे।
पढे़ सबसे ज्यादा लोकप्रिय खबर
क्या है सर्जिकल स्ट्राइक्स कैसे अंजाम देते है सेना के कमांड़ो क्लिक करे
देखे वीडियो india prime tv
सेल्फी के चक्कर में युवती की जान आफत में आई click here
बैंक में कैशियर की नजरे बचाकर रुपय उडाए click here