diwali gifts लेते कर्मियों को दबोचा, एसीबी ने जब्त की नगदी, सिक्के
Crime Desk एसीबी ने diwali gifts लेते कई अधिकारियो और कर्मचारियों को दबोचा हैं। एसीबी अलवर के खनिज विभाग कार्यलय मारा छापा,हजारो की राशिएवं चांदी के सिक्के बरामद किए है।अलवर एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग कार्यालय पर छापा मारा। इस छापे के दोरान कई अधिकारियों के पास हजारो रुपए नगद,एवं चांदी के सिक्के जब्त किए गए ।
क्या क्या जब्त किया diwali gifts के नाम पर
एसीबी की टीम ने diwali gifts लेते वरिष्ठ भू वैज्ञानिक अखिल के पास चांदी के सिक्के,लिपिक (UDC) राकेश के पास 16500,रुपए नगद, श्रवणलाल के पास 2275 रुपए नगद,बाबूलाल मीणा के पास 3800 रुपए नगद,ब्रजलाल के पास 9300 रुपए नगद,फिल्ड वर्क रामकिशोर के पास 6300 रुपए नगद,वाहन चालक चरणसिंह 4700 रुपए नगद, अन्य खनिज अधिकारियों के पास भी और नगद राशि बरामद की गई।
एसीबी अधिकारियों के शिकायत थी कि diwali gifts के नाम पर खनिज विभाग के अधिकारी उपहार ले रहे है। एसीबी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग पर छापा मारा,और बड़े स्तर पर कार्यवाही की गई।एसीबी की कार्यवाही जारी है। एसीबी के ASP साले मोहम्मद के निर्देशन में की गई कार्रवाई से सरकारी अधिकारियों में भय व्याप्त हो गया हैं ।
गौरतलब है कि एसीबी ने दीपावली परनगर निकाय के अधिकारी,जनप्रतिनिधि,अन्य विभाग के अधिकारी जो दीपावली पर उपहार,व नगद राशि लेगा उन पर कार्यवाही होंगी। एसीबी की पूरे राज्य में नजर रखी हुई है।