DSP मन्नाराम मीणा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, एसीबी ने कोर्ट से जारी करवाया वारंट
राजस्थान पुलिस के डीएसपी मन्नाराम मीणा के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए है. ये वारंट एसीबी की ओर से कोर्ट में दायर प्रार्थना पर किए गए है. एसीबी ने अलवर के कठुमर से एक शिकायत में पचास हजार रुपय की रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस वकिल रामजीलाल शर्मा और हैड कास्टेबल राजेन्द्र तिवाडी को गिरफ्तार किया था. लेकिन मुख्य आरोपी राजस्थान पुलिस का डीएसपी मन्नाराम फरार है.
एसीबी ने डीएसपी की सम्पति की जांच शुरु कर दी है. और डीएसपी की गिरफ्तारी के लिए कई जिलो और सम्भावित जगहो पर टीम भेजी है.