आनन्दपाल को शरण देने वाला रिऋीराज सिंह हथियार सहित गिरफ्तार

जयपुर एसओजी ने कुख्यात अपराधी आनन्दपाल को फरारी के दौरान शरण देने वाले जयपुर निवासी रिऋीराज सिंह को गिरफतार कर लिया है। एसओजी के पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एम.एन. ने बताया कि कुख्यात अपराधी आनन्दपाल को फरारी के दौरान शरण देने वाले लोगों की पहचान के लिए एस.ओ.जी से सूर्यवीर सिंह, पुलिस निरीक्षक, विजय राय, पुलिस निरीक्षक, विनोद शर्मा, ए.एस.आई व शैलेन्द्र शर्मा हैड कानि0 की टीम बनाई गई। इस टीम ने अथक प्रयास कर आनन्दपाल को फरारी के दौरान शरण देने वाले रिऋीराज सिंह को मय एक पिस्टल के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जानकारी के अनुसार आनन्दपाल फरारी के बाद से ही रिऋीराज सिंह से सम्पर्क में था, इसी दौरान तीन बार इसके घर पर ही ठहरा था। रिषीराज सिंह ने पूछताछ में आनन्दपाल सिंह को 10 लाख रूपये देने और दिल्ली जाकर खरीददारी की बात भी कही है। उपरोक्त तथ्यों हथियार के संबंध में अभियुक्त को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अनुसंधान जारी है।

कौन है रिऋीराज सिंह

रिऋीराज सिंह पुत्र मूल सिंह उम्र 36 साल निवासी प्लाट नंबर 9, इन्द्र विहार, बुद्धसिंहपुरा, प्रताप नगर, जयपुर रहता हैंं। एसओजी के अनुसार वह गाईड का काम करता है जो जयपुर, गोवा, दिल्ली, गुडगॉव आदि शहरों में विदेशी पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी (डिब्बेबाजी) के काम में लिप्त है। रिषीराज के खिलाफ दिल्ली व गुडगॉव में अनेक मुकदमें दर्ज हैं। पुत्र मूल सिंह उम्र 36 साल निवासी प्लाट नंबर 9, इन्द्र विहार, बुद्धसिंहपुरा, प्रताप नगर, जयपुर गुडगॉव के सुशान्त लोक थाने का उद्घोषित अपराधी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *