झुंझुनू जयपुर हाईवे 2 बसों में हुई आमने सामने टक्कर 6 की मौत
State Desk झुंझुनू जयपुर हाईवे पर ढीगाल के पास 2 बसों में हुई आमने सामने टक्कर में आधा दर्जन लोगों की मौत हुई हैं।हादसा इतना भयानक है कि रोड पर ही बिखरे पड़े रहे। जबकि घायलों को झुंझुनू के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।