बरसात में आग, हाइ टेंशन लाइन टूटने से लगी आग, देखे वीडियो
State Desk रात का वक्त ओर रिमझिम बरसात के बीच अचानक तेज धमाका, धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग बाहर निकले, बाहर देखा तो नजारा चौंकाने वाला था । बरसात में आग विकराल रुप ले रही थी। आसपास के लोगों के माथे पर चिंता साफ थी कही आग के आसपास पानी भरा है कही करंट पूरे इलाके में नही दौड़ जाए। तुरंत स्थानीय विध्दुत विभाग को फोन कर बिजली की सप्लाई कटवाई।
यह घटना पुष्कर के संतोषी माता की ढाणी की हैं। जहां शनिवार रात बड़ा हादसा होते होते रह गया। तेज बरसात के बीच ग्यारह हजार वोल्टेज की लाइन टूटकर गिरने से भीषण आग लग गई। अजमेर पुष्कर के इस इलाके के लोगों ने तुरंत स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियो को सूचित किया। सप्लाई काटने के बाद भी आग काफी देर तक ट्रा्सफार्मर जलता रहा। हादसे में कोई जनहानी नही हुई