ACB ने जोधपुर,झुंझुनू,कोटपूतली में दो इंजीनियरों,एक रिश्वतखोर बाबू को दबोचा,
ACB ने जोधपुर,झुंझुनू,कोटपूतली में दो इंजीनियरों,एक रिश्वतखोर बाबू को दबोच लिया। जोधपुर में भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय पर छापा मारकर अधिकारी नरेंद्र कालरा को 25 हजार रु.की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।यह रिश्वत बीकानेर के एक मामले में ली गई।
झुंझुनू।
झुंझुनू मेंं ACB ने कार्यवाही करते हुए झुंझुनू विधुत वितरण निगम लिमिटेड के AXN अधिशाषी अभियंता संजीव स्वामी को 20 हजार रु.की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ACB की कार्यवाही जारी है।
जयपुर
एसीबी ने कोटपुतली नगर पालिका में छापा डाल एक बाबू को 15 हजार रु.की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जोधपुर ACB ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यलय पर छापा मारकर नरेंद्र कालरा को 25 हजार रु.की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।