facebook पर टिप्पणी से उदयपुर में बवाल, छात्रों ने कॉलेज में की तोडफोड़
State desk उदयपुर में facebook पर टिप्पणी ने बवाल खड़ा कर दिया है। उदयपुर के टेक्नो इंडिया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज में तोडफोड़ की । मामला उस वक्त गर्मा गया जब एक छात्र ने facebook पर पाक समर्थन में टिप्पणी कर दी। बताया जा रहा है कि छात्र कश्मीर का रहने वाला है । जैसे ही यह बात छात्रों तक पहुंची मामले पर विवाद बढ गया। नाराज कॉलेज में छात्रों ने की तोड़ फोड़,फाइलों को आग लगा दी। घटना के बाद पहुची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन कॉलेज में अभी तनाव है।
facebook पर टिप्पणी करने वाला कश्मीरी छात्र सस्पैड
छात्रों मे फेसबूक पर टिप्पणी को लेकर टैक्नो इंडिया इजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन पर भी मामला दबाने और मिलीभगत का आरोप लगाया है। फिलहाल क़ालेज प्रशासन ने facebook पर पाक समर्थन में टिप्पणी करने वाले कश्मीरी छात्र को 7 दिन के लिए रेस्टीकेट कर दिया है। इससे पहले उमरड़ा स्थित इस कॉलेज में मंगलवार को छात्रों के दो गुटों ने जमकर हंगामा हुआ। छात्रों के दो गुटो के बीच देश विरोधी नारेबाजी भी सुनी गई । पत्थरबाजी के बीच हंगामा बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
क्या लिखा facebook पर
एक कश्मीर छात्र मुद्दसर राशिद नाम के कश्मीरी छात्र ने फेसबुक अकाउंट पर देश विरोधी कमेंट और पोस्टर शेयर किए। साथ ही लिखा- बुरहान वानी पर हमें गर्व है। इस बात का पता चलते ही दूसरे राज्यों के छात्र भड़क गए। सुबह 9 बजे तक कॉलेज छात्रों के 2 गुटों में बंट गया।कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो दूसरे राज्यों के छात्रों ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बस पर हाइटेंशन तार गिरा, कई झुलसे क्लिक करे
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी चार की मौत कहा जानने के लिए please click here