हिट एन रन केस सलमान खान पांच गलतियां,5 साल की सजा ? लॉ एक्सपर्ट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से जुड़े करीब 13 साल पुराने हिट एंड रन केस में सलमान को पांच साल की सजा सुनाई गई हैं. न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे ने 49 वर्षीय दबंग बॉलीवुड स्टार को नशे की हालत में वाहन चलाने और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रखने जैसे आरोपों सहित इस मामले के तमाम आरोपों में दोषी करार दिया हैं. फैसले में न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे की अदालत ने कौन सी बातो को अहम माना यह चर्चा आमोखास में हैं  मीडियां में आए कानूनी विशेषज्ञो की राय में सलमान के केस में कई बाते उनके खिलाफ रही.

गलती नम्बर 1

सलमान खान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चला रहे थे. आरटीओ का रिकार्ड पेश किया, जिसके अनुसार सलमान ने 2004 में हादसे के दो साल बाद ड्राइविंग लाइसेंस हासिल किया।

गलती नम्बर 2

अदालत के फैसले के अनुसार लापरवाही से गाड़ी चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोपों के साथ गैर इरादतन हत्या के दोषी माने गए हैं

 गलती नम्बर 3

हिट एंड रन मामला  सुर्प्रिम कोर्ट के वरिष्ठ वकिलों के अनुसार सलमान खान की सजा में धारा 304 के पार्ट 2 के बडी रुकावट हैं.  इस धारा का मतलब है कि आप जो एक्ट कर रहे थे, उसके बारे में आपको पता था, आपका इंटेंशन भले ही नहीं था, लेकिन शराब पीकर गाड़ी चलाने पर, आपको ये जानकारी थी कि इससे हादसा हो सकता है और किसी की जान जा सकती है।

गलती नम्बर 4 .

सलमान पर लगी धारा 279 और 337 मामूली हैं। इसके यह गम्भीर अपराध में सहायक मानी जा सकती हैं कुछ मामलो में लापरवाही से ड्राइविंग और दूसरों की जान जोखिम में डालने में अभियुक्त को ज्यादा से ज्यादा 6 महीने की सजा के साथ हल्का जुर्माना हुआ है।

 

गलती नम्बर 5

सलमान खान के खिलाफ सबूत काफी पुख्ता थे. सरकारी पक्ष ने घटनास्थल पर घायलों की मदद के बजाय वहां से भाग जाना, गाड़ी में होने का सबूत, उनका पिछला रिकॉर्ड, उनके ड्राइवर अशोक सिंह का बयान (ज्यादा विश्वसनीय नहीं), इसके अलावा बार के मैनेजर और वेटर का बयान, सलमान के शरीर में अल्कोहल की ज्यादा मात्रा, जैसे सबूत ऐसे मामलो में अभियुक्त के खिलाफ जाते है .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *