IIT jee topper samarpan sikar तन्मय शेखावत को ,गुरू आर एल पुनिया ने bmw दी

Career Desk राजस्थान के सीकर जिले के “SAMARPAN” कोचिंग के संचालक R l puniya ने संस्था के छात्र को IIT JEE 11th rank लाने पर अपनी BMW कार गिफ्ट कर दी |  दरअसल सीकर जिले के समर्पण कोचिंग के संचालक आर एल पुनिया ने एक कार्यक्रम में घोषणा  की थी कि जो भी छात्र पूरे भारत में Top-20 Rank में आएगा | उसको मैं अपनी BMW कार गिफ्ट कर देंगे । यह बात समर्पण के छात्र तन्मय शेखावत तो भूल गए लेकिन उनके गुरु को याद थी उन्होने IIT JEE 2016 का नतीजा आते ही तन्मय को  35 lakhs की  bmw  देने का फैसला कर लिया।

सीकर बनता जा रहा हैं टॉपर का केन्द्र

राजस्थान में शिक्षा नगरी के नाम से सीकर पिछले कुछ दशकों में उभरा हैं।वर्तमान में समर्पण के कई छात्रों ने ना केवल संस्थान का नाम रोशन किया हैं बल्कि सीकर जिले का नाम भी अखबार ,मीडिया की सुर्खियों में हैं। सीकर के अन्य कोंचिग संस्थानों से अलग समर्पण में ना केवल IIT की तैयारी बल्कि छात्रों का बौधिक स्तर उच्च कोटी का हो इसके भी प्रयास किए जाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *