jaipur hit n run bmw मामले में विधायक के बेटे सिद्दार्थ महेरिया को एक दिन की पुलिस रिमांड

State desk जयपुर बीएमडब्लू हिट एन रन मामले में विधायक के बेटे सिद्दार्थ महेरिया को एक दिन की पुलिस रिमांड दी गई हैं। इससे पहले जयपुर की निचली अदालत ने पुलिस से देरी से एफआईआर करने पर भी सवाल उठाए।  इससे पहले 3 जिंदगियां को रौंदने वाले के परिजन जयपुर के अशोक नगर थाने में इक्टठा हुए। परिजनों ने आरोपी विधायक को थाने पर बुलाने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। थाने के सामने रोड जाम करने का किया प्रयास। इसके चलते पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता थाने के बाहर तैनात किया गया। इसके चलते पुलिस आरोपी को लेकर पीछे के गेट से लेकर कोर्ट लेकर गई।

गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के जयपुर के एक प्रमुख चौराहे पर विधायक के बेटे और चाचा के बेटे की कार ने 8 को कुचल दिया जनमें तीन की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *