मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने खुदकशी की, बिहार की रहने वाली थी
State Desk मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा ने खुदकशी की है। कोटा के नामी कोचिंग सस्थान में पिछले 3 सालों से मेडिकल की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने छात्रा की पहचान स्नेहा के रुप में की है। छात्रा बिहार की रहने वाली है।
एलेन में मेडिकल की कोचिंग कर रही थी छात्रा
स्नेहा पिछले तीन सालो से कोटा के एलेन कोचिंग सेंटर में पीएमटी की तैयारी कर रही थी लेकिन सलेक्शन नही हुआ। महावीर नगर थाना पुलिस के अनुसार छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की। 16 साल की स्नेहा सुमन 11वीं की छात्रा थी। तीन साल से स्नेहा महावीर नगर गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी और एलेन में मेडिकल की तैयारी कर रही थी।
स्नेहा के दोस्तो ने पुलिस को बताया कि छात्रा शाम को खाना खाने नहीं गई उसकी दोस्त उसे बुलाने कमरे में गई। काफी आवाजे देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस की मदद से कमरा खोलकर देखा तो स्नेहा की लाश पंखे से लटकी थी। बताया जा रहा है कि स्नेहा पढ़ने में एवरेज थी और कुछ दिनों पहले कोचिंग में हुए टेस्ट में कम अंक आए थे और तभी से वह डिप्रेशन में रह रही थी।
कोटा में दो सालो में 50 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं
Today Breaking news
बस पर हाइटेंशन तार गिरा, कई झुलसे क्लिक करे
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी चार की मौत कहा जानने के लिए please click here
facebook पर टिप्पणी से उदयपुर में बवाल क्लिक करे