MIG 21 बाड़मेर में क्रैश, वायुसेना के पायलट सुरक्षित

State Desk  MIG-21 राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश हाे गया। हादसे में MIG-21 का पायलट सुरक्षित बच गया हैं।   MIG रनवे से 7 किलोमीटर दूर इमारत के पास टकराया। सुबह 11.32 मिनट पर हुई दुर्घटना के बाद जोरदार धमाका हुआ। हादसे से ठीक पहले दोनो पायलट सुरक्षित पैराशूट से उतरने में कामियाब रहे। हादसा मंगने की ढाणी के पास बाड़मेर में हुआ। हादसे के बाद एयफोर्स ने जांच के आदेश दे दिए हैं

 MIG के हादसे पहले भी हो चुके हैं

MIG की उम्र हो चुकी है और वायुसेना इन विमानों को अपग्रेड कर उड़ा रही हैं। रूस के बने इन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पहले ही मिग के दोनों पायलट पैराशूट से नीचे उतर गए थे।ये काेई पहला बार नहीं है, जब राजस्थान में इस तरह का काेई विमान दुर्घटनाग्रस्त हुअा है। इससे पहले जोधपुर में भारतीय वायु सेना का फायटर जेट विमान मिग 27 एक इमारत पर गिर गया था, जिसके बाद इमारत में आग लग गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *