Pakistan Airport पर, आदमी स्कैन होता मशीन में, देखे viral video
India prime tv desk एक video इन दिनों Pakistan ही नही social sites पर viral हैं। वीडियों ने पाकिस्तान की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी हैं। पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर स्कैनिग मशीन में जांच प्रक्रिया का सीसीटीवी वीडियों सामने आई हैं।अगस्त 2016 के वायरल वीडियों में एयपोर्ट में आए यात्री को शक के आधार पर सामान के साथ स्कैन मशीन में बैठने को कहा जाता हैं।
Pakistan i Video में क्या हैं
सीसीटीवी वीडियो में एक पाकिस्तानी सामान लेकर प्रवेश करता हैं।लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे मशीन की तरफ जाने इशारा करता हैं, कुछ देर बार पाकिस्तानी स्कैन मशीन में बैठ कर घबराया हुआ बाहर निकलता है। उसके बाद ही सुरक्षाकर्मी उसे प्रवेश करने देता हैं।
Pakistan Afganistan Border पर होती हैं जांच
Pakistan अफगानिस्तान बार्डर पर 31 अगस्त 2016 का यह सीसीटीवी वीडियों हैं। पाक-अफगान टोकॉरम बॉर्डर पर हुई जांच के लीक वीडियों से पाकिस्तान की पोल खुल गई हैं। पाकिस्तान एयरपोर्ट के इस वीडियों के सामने आने के बाद सोशल साइट्स पर पाकिस्तान सुरक्षा व्यवस्था की खुब खिल्ली उठाई जा रही हैं।