quetta terror attack पुलिस सेंटर पर आंतकी हमला, 60 पुलिसकर्मियों की मौत
International Desk पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी quetta terror attack में सोमवार की रात को आतंकियों ने बड़ा हमला किया। हमले में सुबह तक 60 पुलिस ट्रेनी और अधिकारियों की मौत हो चुकी है। जबकि 1oo से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है।
quetta terror attack आतंकियों ने पुलिस वालों को बंधक बनाया
छह सशस्त्र आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। आंतकियो ने सरयाब रोड स्थित ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल पर रात को करीब 10 बजे हमला बोला। आंतकियो ने पुलिस ट्रैनिंग कैम्प होस्टल में ही पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद आंतकियों ने मौत का खेल खेलना शुरु किया । अचानक हुए हमले से प्रशासन और पुलिस भी सम्भल नही पाए। ताजा स्थिति के मुताबिक पाक सेना और सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार दिया है जबकि एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई।
अफगानिस्तान के सीमावर्ती कबीलाई इलाकों समेत देश भर में छिपे आतंकियों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तानी ने सैन्य अभियान चालू कर रखा है। लेकिन उसके बावजूद आतंकी इस तरह की घटनाओं को नियमित रूप से अंजाम दे रहे हैं।