RAS अफसर / जयपुर नगर निगम मानसरोवर जोन आयुक्त पंकज प्रभाकर 51 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसर पंकज प्रभाकर 51 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए है, शुक्रवार शाम को रंगे हाथो गिरफ्तार आरएएस अधिकारी जयपुर नगर निगम के मानसरोवर जोन में आयुक्त है, आरएएस पंकज प्रभाकर पर आरोप है कि वह अपने इलाके में प्रत्येक मंजिल की छत डालने के लिए रिश्वत मांगा करते थे. ऐसे ही एक मामले में परेशान परिवादी अभिनव चतुर्वेदी ने एसीबी मे शिकायत की और एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर आरएएस को एक अन्य सहयोगी के साथ जयपुर के गोपालपुरा में धर दबोचा,
हर मंजिल की छत के लिए अलग एक लाख रुपय की रिश्वत
एसीबी में शिकायत देने वाले परिवादी अभिनव चतुवेर्दी मानसरोवर इलाके में रहते है और अपने प्लाट में तीन मंजिला मकान की छत के लिए एक लाख रुपय पहले ही पंकज प्रभाकर को दे चुके है, रिश्वत के खेल की शुरुवात उस वक्त हुई जब अभिनव ने अपने तीन मंजिला मकान की नींव रखी, जब भूतल बन रहा था, इसी दौरान कुछ कर्मचारी भेजकर निगम के जोन आयुक्त पंकज प्रभाकर ने काम रूकवा दिया, जिसके बाद पीड़ित निगम ऑफिस गया, जहां उसे प्रभाकर ने कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा, पैसा तो देना पड़ेगा, जिसके बाद उसने अपने एक सहयोगी के मार्फत बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर बनाने के ऐवज में किश्तो के रूप में एक लाख ले लिये, इसके बाद जब परिवादी ने फस्र्ट फ्लोर और सेंकड फ्लोर का काम शुरू किया तो वापस काम रूकवा दिया गया, जिसके बाद कहा गया इन दोनों फ्लोर्स के भी एक लाख रुपए लगेंगें, जब पीड़ित ने इतने पैसे नहीं होने की बात कही, तो आरोपी ने एक फ्लोर के साठ हजार रुपए की देने की बात कही, इसके बाद मामला बढ़ता देख पीड़ित ने मामले की शिकायत एसीबी में की
जयपुर में एसीबी पिछले एक पखवाडे में युडीएच विभाग से जुडे जेडीए, आवसनमंडल,और नगरनिगम के ऱिश्वतखोर अधिकारियो और कर्मचारियो को दबोच चुका है.