June 03, 2014

RAYS सही मायने में आशा की किरण है.ज्योति खण्डेलवाल, दिया कुमारी,

By admin - Sat Jul 28, 8:52 am

  • 0 Comments
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

28 जुलाई जयपुर

शुक्रवार शाम जयपुर के लिए कुछ अलग रही. मौका था RAYS  आशा की एक किरण संस्था की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का. जयपुर के इंद्रलोक सभागार में संस्था के दो दर्जन से अधिक एच.आई.वी पाँजिटिव बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इनमें नृत्य नाटिका और छात्रो के तैयार अन्य कार्यक्रम शामिल थे.

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण जयपुर मेयर ज्योति खण्डेलवाल, और जयपुर राजघराने की राजकुमारी दिया कुमारी  थी. ज्योति खण्डेलवाल ने RAYS  आशा की एक किरण  संस्था को समाज में सकारात्मक वातावरण तैयार करने में योगदान के लिए धन्यवाद दिया. जबकि राजकुमारी दिया कुमारी ने समासेवी और आमजन से एड्स सक्रमित बच्चो और परिवारो के लिए काम कर रही संस्थाओ को सहयोग की अपील की. कार्यक्रम में एमजीडी स्कुल की प्रचार्या सुनिता शर्मा समेत कई शिक्षावेद भी मौजूद थे

कार्यक्रम में खासबात यह रही कि RAYS  आशा की एक किरण संस्था की कोषाध्यक्ष अप्रा कुच्छल ने एड्स से जुडी शंका अशकाओ  को विस्तार से बताया.  अप्रा कुच्छल ने एड्स सक्रंमित बच्चो के लिए  RAYS  आशा की एक किरण  संस्था की ओर से किए जा रहे प्रयासो को भी जिक्र किया .  संस्था 2010 से एड्स प्रभावित बच्चो और परिवारो के कल्याण का कार्य कर रही है. संस्था  बच्चो और महिलाओ को समाज की मुख्यधारा से जोडने के लिए  शिक्षा,भोजन और आश्रय उपलब्ध करवा रही है. फिलहाल RAYS  आशा की एक किरण 29 बच्चे और पांच महिलाए है.

 

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

Click here to cancel reply


× five = 10

News Widget