कृषि क्षमताओं एवं अवसरों पर चर्चा के लिए होंगे सेमीनार

कृषि क्षमताओं एवं अवसरों पर चर्चा के लिए होंगे सेमीनार

जयपुर: आगामी ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) कोटा में अनेक सेमीनार आयोजित किए जाएंगे। उद्यानिकी निदेशक,विजयपाल सिंह ने बताया कि सेमीनार ‘हार्नेसिंग एग्रीकल्चर अबन्डंस ऑफ कोटा रीजनः कल्टीवेटिंग अपॉच्र्युनिटीज थ्रू डायवर्सिफिकेशन एंड इनोवेशन‘ विषय पर आधारित होंगे। सिह ने बताया कि ‘ग्राम कोटा‘ के प्रथम दिन (24 मई को) दो सेमीनार आयोजित किये जायेंगे। पहला सेमीनार ‘कल्टिवेटिंग अपॉच्र्युनिटीज थ्रू 4 डब्ल्यूज ऑफ कोटा एग्रीकल्चर (वाटरहाउस, वाटर अवेबिलिटी, वुमन एम्पावरमेंट, वर्कफोर्स डेवलपमेंट) विषय पर होगा। इसमें वल्र्ड बैंक के वरिष्ठ कृषि अर्थशास्त्री, एडवर्ड डब्ल्यू ब्रेसंयान बताएंगे कि कोटा में कृषि क्षेत्र…

Read More
Business, , , , , , , , कल्टीवेटिंग अपॉच्र्युनिटीज थ्रू डायवर्सिफिकेशन एंड इनोवेशन, कृषि क्षमताओं एवं अवसरों पर चर्चा के लिए होंगे सेमीनार, कोटा, ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2017, विजयपाल सिंह, हार्नेसिंग एग्रीकल्चर अबन्डंस ऑफ कोटा रीजनLeave a comment