up elections बीजेपी सर्वे के बाद varun ,yogi,rajnath,smriti में तय होगा सीएम उम्मीदवार
political desk भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद पार्टी सर्वे कराएगी और सर्वे के बाद ही सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा। इस सर्वे में पार्टी के आधा दर्जन सशक्त सीएम पद के उम्मीदवारो को शामिल किया जाएगा और अक्टूबर तक सीएम पद के लिए उम्मीदवार का नाम तय किया जा सकता हैं।
किसके नाम शामिल होगे सर्वे में
कार्यकारिणी की बैठक में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी अदित्यनाथ के समर्थन इलाहाबाद में नारेबाजी हुई हई है जिसमें ‘गुंडों को भगाना है, योगी जी को लाना है’ तो दूसरी तरफ वरूण गांधी के सर्मथकों ने भी ‘यूपी की मजबूरी है, वरूण गांधी जरूरी है’ के नारे हैं। दोनों ही बीजेपी सांसद हैं। इसके अलावा स्मृति ईरानी का नाम भी चर्चा में है। इसके अलावा राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह का नाम पहले से चर्चा में हैं।
बताया जा रहा है कि पार्टी इलाबाद बैठक में भाजपा फिलहाल सीएम उम्मीदवार का चेहरा तय नहीं करेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली । माना जा रहा है इस अहम बैठक में यूपी में सीएम पद के दावेदारों पर भी चर्चा हो सकती हैं। सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी, एसपी और बीेएसपी जैसी विरोधी पार्टियों के खिलाफ भी रणनीति बनाने के लिए मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही हैं।इनमें जातिगत समीकरणों के अलावा हिन्दुत्व का एजेंडा चुनावी समीकरणों के लिए तैयार किया जा सकता हैं।
उत्तर प्रदेश ऐतिहासिक शहरो में गिना जाता हैं और कांग्रेस और इलाहाबाद का पुराना रिश्ता रहा हैं। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मस्थान में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के जरिए कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को घर से उखाडने की रणनीति का संदेश देना चाहती हैं।