नए iphone7 भारत में 60 से 72000 रूपय मे मिलेगें

एपल के iPhone7  iPhone7 plus की भारत में कीमत क्या होगी। इसका राज आखिरकार कंपनी ने खोल दिया है। गुरुवार को एपल ने भारत में लांच होने वाले नए आईफोन 7 व आईफोन 7 प्लस की कीमतों की जानकारी दे दी।एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोनो स्मार्ट फोन्स की कीमतों का खुलासा किया हैं। iPhone7 iPhone7 plus दोनों फोन की कीमते 60 हजार और 72 हजार रखी गई हैं

भारत में iPhone7 व plus की कीमतें

एपल वेबसाइट के मुताबिक iphone7 व आईफोन 7 प्लस के बेस मॉडल जो 32 GB का हैं उनकी कीमत 60,000 और 72,000 रु रखी गई हैं। जबकि इन फोन्स में अगर मैमोरी वैरिएंट बढाते हैं तो 10,000 रुपये तक ज्यादा कीमत चुकानी होगी। उदाहरण के लिए
 128 GB वैरिएंट  iPhone7  की कीमत 70,000 रुपये होगी।
आईफोन 7 के 256 GB वैरिएंट के लिए भारतीयों को 80000 रुपये देने होगें।
iPhone7 plus के 128 GB वैरिएंट 82,000 रुपये मेंं मिलेगा।
256 GB वैरिएंट iPhone7 plus के लिए 92000 रुपये देने होगें।
 
इंडिया की सबसे सस्ती एसयूवी Click Here

iPhone7  वायरलेस स्मार्ट फोन की ओर बढते कदम

आईफोन 7 व आईफोन 7 प्लस में हेडफोन जैक उपलब्ध करवाए गए हैं। एपल का कहना है कि आने वाला समय वायरलेस होगा। एपल ने नया एयरपॉड नाम से वायरलेस उपकरण दिया है। इस गैजेट की मदद से यूजर इयरफोन का इस्तेमाल करेगे। इसके साथ ही आईफोन 7 के चार्जिंग-टू-ऑडियो नए उपकर जैक अडॉप्टर उपलब्ध करवा रही है।इसके जरिए वायर वाले इयरफोन लगाया जा सकेगा।

 फोन की रफ्तार रोमांचक है नए iPhone7 में

नई जेनरेशन के स्मार्ट फोन iPhone7 के साथ कम्पनी ने नया प्रोसेसर चिप A10 फ्यूजन का पहली बार इस्तेमाल किया है। लेकिन कंपनी ने प्रोसेसर से जुड़ी कई जानकारियां अभी सार्वजनिक नही की है। लेकिन एपल दावा कर रही है, कि A10 फ्यूजन सबसे बेहतरीन प्रोसेसर है।कंपनी का कहना है कि ऐसा प्रोसेसर स्मार्टफोन्स की दुनिया बदल देगा। वैसे A10 फ्यूजन चिप के जरिए ही आईफोन 6S के मुकाबले ज्यादा लम्बा बैटरी बैकअप मिलेगा।
पॉकेमॉन गो में नया क्या है click here

iPhone7 के डिस्प्ले में बदलाव नही

iPhone7 में  कंपनी ने डिस्प्ले और रिजॉल्यूशन में कोई बदलाव नहीं किया। 4.7 इंच कैमरा है जिसके जरिए रिजॉल्यूशन 1334 x 750 का मिलता है। जबकि स्क्रीन 5.5 इंच के साथ रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 दी गई है। लेकिन कलर गमट में कई बदलाव किए गए है। नए फोन में डिवाइस P3 कलर स्पेस सपोर्टिव हैं। इसके जरिए पहले बेहतर कलर कंट्रास्ट का मजा ले सकते है। इसी फोन के साथ सिनेमेटिक कलर स्टैंडर्ड है जिसके जरिए 25 फीसदी ज्यादा अच्छा कलर कंट्रास्ट मिलता है।

कैसा है नए आईफोन 7 का कैमरा

एपल के दोनों स्मार्टफोन्स में कैमरा क्वालिटी बेहतर बताई जा रही है। सेल्फी लेने के लिए नए फोन 7 मेगापिक्सल HD कैमरा दिया है। जबकि 12 मेगापिक्सल f/1.8 अपरचर की खासयित लिए रियर कैमरा दिया है। फोन का कैमरा लो-लाइट व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर दे रहा है।आईफोन 7 प्लस के साथ कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध करवाया हैं। इसकी मदद से Leans wide angle औऱ तस्वीरों के Telephotic touch का मजा ले सकेगे। एपल का दावा है कि यह फोन सबसे बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन है। इसके जरिए DSLR जैसी पिक्चर क्वालिटी मिलती है।

iPhone7 आईफोन 6 से बेहत्तर क्यों हैं Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *