January 09, 2014

काग्रेस तीन सालो में 6 काबिल मुसलमान नही ढूंढ पाई अमीन पठान,मुनव्वर खां

By admin - Wed Sep 12, 10:25 am

  • 0 Comments
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

जयपुर 11 सितम्बर

राजस्थान में चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी और काग्रेस के बीच मुस्लिम नेताओ के बीच कौन मुसलमानो का सबसे हितैशी की जंग शुरु हो गई है.

बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष अमीन पठान ने काग्रेस को चुनौती दे सवाल उठाए है कि सरकार के कार्यकाल पूरा होने को है और अभी भी छ मे से तीन मुस्लिम बोर्डो के चैयरमैन नियुक्त नही हुए है. अमीन पठान ने सवाल उठाया कि राजस्थान में अपने को मुस्लिमो का सबसे बडा हितैशी बताने वाली  काग्रेस चार साल से छ काबिल मुस्लमानो को नही ढूंढ पाई .

जयपुर में बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस काँफ्रेस में अमीन पठान ने कहा कि काग्रेस ने मेवात विकास बोर्ड, राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त आयोग, और हज कमेटी के चैयरमैन तक नियुक्त नही कर पाई है.

पार्टी के प्रदेश महामंत्री मुनव्वर खाँ  ने सवाल उठाया है कि अपने को मुसलमानो की पार्टी बताने वाली काग्रेस को तीन साल पूरे होने के बाद मदरसा बोर्ड, वक्फ बोर्ड और अल्पसंख्यक बोर्ड पर नियुक्ति की है. नेताओ ने सवाल उठाए है कि तीन साल तक मुस्लिम आबादी की समस्याओ का समाधान नही हुआ

पार्टी इस साल राजस्थान में एक लाख सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता तैयार करने के अभियान में लगी है ,सोमवार को पार्टी ने प्रदेश भर से आए अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारियो की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चेा अध्यक्ष अमीन पठान ने की बैठक में अन्य नेताओ के साथ प्रदेश महामंत्री मुनव्वर खाँ भी मौजुद थे.

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

Click here to cancel reply


+ 6 = seven

News Widget