जयपुर में सेबी का रीजनल आँफिस खुला, शेयर मार्केट के निवेशको के लिए फायदेमंद

4 अगस्त
जयपुर में शनिवार को जेएनएल मार्ग पर जयपुर स्टाँक एक्सचेजं भवन में सेबी का स्थानीय कार्यालय ने काम करना शुरु कर दिया. कार्यालय का उदघाटन सेबी के पूर्णकालीन सदस्य राजीव कुमार अग्रवाल और चीफ जरनल मैनेजर नगेद्र पाऱेख ने किया. इस मौके पर आयोजित पत्रकार वर्ता में राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में सेबी की प्राथमिकता आईपीओ बाजार में रिफोम्स लागू करवाने की होगी, अग्रवाल ने पिछले दिनो सेबी की ओर से लिस्ट होने वाले शेयर के दामो में उतारचढाव पर निगाह रखने से जुडी बध्यताओ की चर्चा करते हुए कहा कि सेबी को इसके बेहत्तर परिणाम मिले है.

जबकि सेबी चीफ जरनल मैनेजर नगेद्र पारेख  ने उम्मीद जताई कि सेबी का स्थानीय कार्यालय निवेशको को जागरुक करने और उनकी शिकायतो को निपटाने में महत्वपुर्ण भूमिका अदा करेगा. इस मौके पर सेबी से जयपुर स्टाँक एक्सचेंज से जुडे पदाधिकारियो के अलावा सेबी के डिप्टी जरनल मैनेजर, अचल सिंह, सहायक विधि सलाहकार अँन्कन राय,मैनेजर विवेक विजय समेत,शेयर बाजार के ब्रोकर भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *