नागौर में लाडनूं जिला बनने की दौड़ में शामिल, पालिकाध्यक्ष बच्छराज नाहटा ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भिजवाया

10 अगस्त जयपुर
राजस्थान के कई बडे शहरो को जिला बनाने की मांग जोर पकड रही है. इसी कतार में लाडनूं भी शामिल हो गया है , नगर पालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से लाडनूं को जिला  बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी देकर मुख्यमंत्री को भिजवाया गया है।  पालिकाध्यक्ष बच्छराज नाहटा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नियमित कामकाज के  बाद पार्षद फैजू खां व सुमित्रा आर्य ने सुजला जिला बनाने की मांग उठाई तथा प्रस्ताव पारित करने पर जोर दिया।   अध्यक्ष नाहटा ने एक प्रस्ताव इस संबंध में सदन के समक्ष पेश किया। इसमें नागौर जिले की डीडवाना एवं लाडनूं तथा  चूरू जिले की सुजानगढ़ व बीदासर तहसीलों को मिलाकर सूजला नाम से जिला बनाने और
उसका मुख्यालय जसवंतगढ़ के पास रखने की अनुशंसा शामिल थी। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति दी। गौरतलब है कि सुजानगढ़ की पंचायत समिति ने भी गत दिनों बैठक में सहमति दी.
गौरतलब है कि नगौर का लाडनू ऐतिहासिक महत्व है और इसी महत्व को देखते हुए राजस्थान ही नही देश विदेश से लगातार लाडनू को जिला बनाए जाने की मांग उठती रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *