पश्चिम बंगाल नकली नोटो का गढ, एक साल में1500 करोड़ रुपये के जाली नोट खपए गए देश में -एऩआइए

कोलकाता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की पड़ताल में पता चला है कि पिछले एक वर्ष में देश में करीब 1500 करोड़ रुपये के जाली नोट खपाए गए हैं।एजेंसी ने इस बात का भी रहस्योद्घाटन किया है कि इस काम को अंजाम देने के लिए नए मार्गो एवं बेहतर मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जाली नोट तस्कर शाहजहां को जब मालदा जिले से गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त उसके पास 20 लाख रुपये के जाली नोट जब्त किए गए थे। जाली नोट के तस्कर पश्चिम बंगाल और खासकर मालदा जिले को जाली नोट तस्करी के कॉरिडोर के रूप में वर्षो से इस्तेमाल करते आ रहे हैं। पिछले कुछ वर्षो में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एक हजार करोड़ से अधिक के जाली नोट सिर्फ बंगाल से पकड़े गए हैं।

तीन देशों के जरिए होता है काला कारोबार

जांच में इस बात का भी पता चला है कि जिस मॉड्यूल के लिए शाहजहां काम करता है, उसने तीन देशों में अपने पांव पसारे हुए हैं। पाकिस्तान से बांग्लादेश के जरिये भारत में जाली नोट पहुंचाए जाते थे। बांग्लादेश के बाहर स्थित पाकिस्तानी गुर्गे इस मॉड्यूल का संचालन कर रहे थे।कई घुसपैठियों की मदद से भी जाली नोटों को देश के अंदर लगातार पहुंचाने की कोशिश की गई। एजेंसी के खुलासे के मुताबिक, चिंता की बात यह है कि इन जाली नोटों को उसी कागज पर छापा जाता था, जिन कागजों का इस्तेमाल पाकिस्तानी रुपये छापने के लिए किया जाता है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *