दैनिक भास्कर की खबर ने अशोक गहलोत की मुश्किले बढाई,कर्नल सोनाराम ने फिर उठाया अशोक गहलोत के खिलाफ झंडा

शुक्रवार 20 जुलाई 
देवेंद्र सिंह

 राजस्थान काग्रेस में एक फिर ओबीसी आरक्षण पर पुर्नविचार मुद्दे के बहाने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निशाने पर है.काग्रेस वरिष्ठ नेता और विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने राष्ट्रपति चुनाव मतदान के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ एक बार फिर झंडा उठा लिया है.जयपुर में शुक्रवार को होटल इंडियाना में आयोजित प्रेस काँफ्रेस में कर्नल सोनाराम ने यहां तक कह दिया कि राजस्थान में अशोक गहलोत जैसे कई काबिल नेता है.

सोनाराम का दर्द ओबीसी आयोग के चेयरमैन जस्टिस इन्द्रसैन इसरानी की एक अखबार में बयानबाजी को लेकर था. याद रहे  दैनिक भास्कर के 24 जून के अंक में वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन को दिए विशेष साक्षात्कार में ओबीसी आयोग के अध्यक्ष इंद्रसैन इसरानी ने जाट आदी जातियो को ओबीसी में रखने पर पुनर्विचार की बात कही थी. कर्नल सोनाराम इसके बाद से ही ओबीसी आयोग चेयरमैन  इसरानी को तुरंत हटाए जाने की मांग कर रहे है.

कर्नल राज्य में राजनीतिक नियुक्तियो में अयोग्य लोगो को जगह मिलने और काग्रेस के वाफादार लोगो को नजरअंदाज किए जाने से भी रुष्ठ दिखे और ऐसे कई मुदो की आड में सोनाराम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है.सोनाराम पिछले कई महीने से दिल्ली दरबार में भी अशोक गहलोत के कुछ निर्णयो और जाट समाज में गहलोत के प्रति नाराजगी होने का सदेंश लेकर राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी से मिल चुके है . कर्नल सोनाराम ने जयपुर में दावा किया कि उनकीमांगो पर पिछली बार काग्रेस हाइकमान का सकारात्मक रुख था,लेकिन राष्ट्रपति चुनाव और उपराष्ट्रपति चुनाव को चलते उन पर कोई निर्णय नही हो सका.सोनारामने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद जल्दी ही सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी कोई सकारात्मक निर्णय लेगे.  

कर्नल सोनाराम ने राज्यभर में अशोक गहलोत और ओबीसी आयोग चैयरमेन के खिलाफ ओबीसी जातियो के लोगो के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए आदोलन कीभी घोषणा कर डाली .

 

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *