राष्ट्रपति भवन ने ललित मोदी के खिलाफ दिल्ली पुलिस को लिखित कंप्लेंट

राष्ट्रपति भवन ने पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखित कंप्लेंट दी है। कंप्लेंट के साथ ललित मोदी द्वारा 23 और 25 जून को राष्ट्रपति और उनकी सेक्रेटरी ओमिता पॉल के बारे में किए गए ट्वीट के स्क्रीन शॉट भी साथ लगाए गए हैं।स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपक मिश्रा ने राष्ट्रपति भवन से इस बाबत लिखित कंप्लेंट मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि कंप्लेट की जांच आर्थिक अपराध शाखा की साइबर सेल कर रही है।

राष्ट्रपति भवन द्वारा 26 जून को यह लिखित कंप्लेंट दी गई थी।पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ समय से पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी लंदन में बैठकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। उनके कई ट्वीट ने कई बड़े नेताओं के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पिछले दिनों मोदी ने राष्ट्रपति के अलावा उनकी सेक्रेटरी ओमिता पॉल के खिलाफ भी ट्वीट किए थे। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि राष्ट्रपति बनने से पहले जब प्रणव मुखर्जी वित्त मंत्री थे, तब उन्होंने विवेक नागपाल नामक बिजनेसमैन से लाभ प्राप्त किया था।मोदी ने अपने ट्वीट में राष्ट्रपति पर आरोप लगाया कि आईपीएल की कोच्चि टीम में सुनंदा पुष्कर की हिस्सेदारी का खुलासा होने के बाद ही यूपीए सरकार के कद्दावर नेता शशि थरूर को अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा था। इसी वजह से प्रणव मुखर्जी ने दुर्भावना के तहत उनके पीछे एन्फोर्समेंट डायरेक्ट्रेट को लगा दिया था।सीनियर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंप्लेंट की जांच आर्थिक अपराध शाखा की साइबर सेल कर रही है। फिलहाल दस्तावेजों की जांच कर यह पता लगाया जा रहा है कि इससे आपराधिक मानहानि का केस बनता है या नहीं।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *