ACB ने मुनीम,लिपिक, पटवारी को रंगे हाथ दबोचा, काली कमाई से घर भरना चाहते थे !

State Desk  एसीबी ने मंगलवार को तीन अलग अलग जगहो पर तीन रिश्वतखोरो को दबोच लिया। जयपुर ,डूंगरपुर, चूरू में गिरफ्तार रिश्वतखोरे के घर और दफ्तर की तलाशी जारी है। ACB टीम ने डूंगरपुर के RSBCL के सुपरवाइजर व निजी मुनीम को 10300रु की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। एक अन्य कार्रवाही में चूरू एसीबी टीम ने कार्रवाई कर रिकॉर्ड शाखा के वरिष्ठ लिपिक को 500 रुयप लेते ट्रैप किया है । जबकि जयपुर में गिरफ्तार पटवारी 40500 रुपय लेते जयपुर में गिरफ्तार हुआ है।

ACB ने मुनीम व लिपिक को दबोचा

टीम ने डूंगरपुर के RSBCL के सुपरवाइजर व निजी मुनीम को 10300रु की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। मुनीम मजदूरों की मेहनत में से रिश्वत मांग रहा था। मुनीम को 10300 रुपय लेते रंगे हाथो पकड़ा हैं। डूंगरपुर के RSBCL ऑफिस में फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी हैं।

एक अन्य कार्रवाही में चूरू एसीबी टीम ने कार्रवाई कर रिकॉर्ड शाखा के वरिष्ठ लिपिक को ट्रैप किया है मंगलवार दोपहर बाद की गई कार्रवाई में लिपिक को 500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। मांगीलाल के साथ उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है। मांगीलाल नकल के एवज में रिश्वत ले रहा था।

एक पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा ACB ने

ACB जयपुर ने सांगानेर के हलका पटवारी को 40500 रुपय की रिश्वत लेते पकड़ा है। पटवारी गणेश जाट नमांतरण खुलवाने की एवज में रिश्वत ले रहा था। हलका पटवारी रिश्वत लेते सांगानेर तहसील कार्यालय में पकडा गया जहा अभी भी कार्रवाई जारी हैं। ACB अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में की गई कार्रवाई की गई।

 

आज दिनभर की बड़ी खबरे
चाकू से युवती पर जानलेवा हमला किया अब जिंदगी जेल में गुजरेगी पढने के लिए क्लिक करे

बस पर हाइटेंशन तार गिरा, कई झुलसे  क्लिक करे

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी चार की मौत कहा जानने के लिए please click here

कोटा में छात्रा ने आत्महत्या की, 3 सालों से मेडिकल की तैयारी कर रही थी please click here

facebook पर टिप्पणी से उदयपुर में बवाल क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *