विश्व का सबसे लंबा तिरंगा , फहराने की अनुमति नही मिली तो मानव श्रृंखला बनाकर लहराया

National Desk

शनिवार को पूर्णिया बिहार सुबह विश्व का सबसे लंम्बे 7100 मीटर का तिरंगे की मानव श्रृंखला बनाकर लहराया गया।यह तिरंगा गुलाबबाग जीरो माइल एनएच 31 स्थित टाटा शोरूम (शंकर मोटर) से बरसोनी (डगरूआ) चेकपोस्ट तक फहराया गया। इसके लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था लेकर बैठक की गई। तिरंगा फहराने के दौरान यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ ढंग से सुचारू रखने व तिरंगा फहराने के लिए आने वाले स्कूली छात्रों की सुरक्षा एवं अन्य किसी परेशानी के लिए कई निर्देश दिए गए।
world longest national flag ,tricolor, longest national flag,Independence Day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *