साथः7 क्रिकेट महोत्सव 298 स्थानों पर हुआ सफलतापूर्वक मैच का आयोजन

sath7-cricket-mahosatav-wonder-cement

 

 

जयपुर । वंडर सीमेंट द्वारा 298 स्थानों पर तहसील स्तरीय मैच का सफलतापूर्वक आगाज़ किया गया जिसमें 48,000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। राजस्थान, मध्य प्रदेष एवं गुजरात में 2 व 3 दिसम्बर को 298 स्थानों पर 4,500 से ज्यादा मैच खेले गये। हर स्थान पर 16 शॉर्टलिस्ट की गई टीमों में 15 हिट-आउट मैच हुए, जिसमें से विजेता टीम तहसील की टीम के तौर पर चुनी गई। सभी तहसील विजेता टीम अब 9 व 10 दिसम्बर को तीन राज्यों के 51 जिलों में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मैच में एक दूसरे का सामना करेंगी।

 

 

सभी आयु व वर्ग के प्रतियोगियों ने मैच में उत्साह पूर्ण भाग लिया। महिला भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु खेलने वाले 7 खिलाड़ीयों में एक या उससे अधिक महिला खिलाड़ी होने पर 7 बोनस रन दिये गए। महिलाओं में इस कार्यक्रम के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जिसके चलते 60 से अधिक महिला टीमों का आवेदन प्राप्त हुआ और 1000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

टूर्नामेंट के पहले दौर से ही खिलाड़ियों में ज़बर्दस्त उत्साह देखने को मिला। 2-3 जयपुर में 2-3 तारीख को 16 टीमों के बीच मैच हुए जिनमें से 2 टीम फाइनल में पहुची। 1. युनिर्वसिटी टाइगर्स 2. रुन्दाल क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रुन्दाल क्लब ने कुल 32 रन बनाये जिसके जवाब में युनिर्वसिटी टाइगर्स ने 2.4 ओवर्स में ही 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।

मुख्य अतिथि विपिन शर्मा  ने विजेता टीम को ट्राफी दी।

इस ही इन्दौर की ‘‘चौधरी 11‘‘ टीम के रवि चौधरी ने इस टूर्नामेन्ट का पहला शतक बनाया। गेंदबाजी में भुसावर तहसील के रणधीर सिंह ने 2 मैचो में 2 हैट्रिक बनाकर जबर्दस्त कौशल दिखया। साथः7 क्रिकेट महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए वंडर सीमेंट के निर्देशक विवेक पाटनी ने कहा ‘‘हमारा मानना है कि इस गतिविधि के जरिए राज्य की युवा प्रतिभाओं को उनकी क्षमता दिखाने का मंच मिलता है।‘‘ लोगों ने इस प्रतिस्पर्धा का जमकर आनंद उठाया।

एक ‘‘दिव्यांग टीम’’ जो राज्य स्तर कि खिलाड़ी रह चुकी है व एक ‘‘राजकीय मूक-बधीर विद्यालय टीम’’ ने भी इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया और साथः7 क्रिकेट महोत्सव का गौरव बढ़ाया। इनके अतिरिक्त टूर्नामेंट में डॉक्टर, एम.बी.बी.एस., स्कूल छात्र, सरकारी अधिकारी, मिस्त्री आदि कि टीमें भी शामिल थी। हर तरह के व्यवसाय से जुड़े लोग आगे आए और उन्होंने खेल का आनंद उठाया।
प्रत्येक तहसील विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया व 7000/- नकद पुरस्कार दिये गए। जिला स्तर पर पहुचने वाली प्रत्येक टीम को टी-शर्ट, लोअर, कैप दिये जाएगें।

वंडर सीमेंट साथः7 क्रिकेट महोत्सव के बारे में

वंडर सीमेंट साथः7 क्रिकेट महोत्सव 2017 क्रिकेट से जुड़ा विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता समावेशी अभियान है, जहाँ भारत के तीन बड़े राज्य-राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से 48,000 लोग हिस्सा लें रहे हैं। यह 7 खिलाड़ी 7 ओवर वाला रोमांचक खेल है जो हमारे राज्यों के सभी इलाकों के लोगों को मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा दिखाने का और अपने क्रिकेट के सपनों को हकीकत में बदलने का मौका देता है। एक ट्विस्ट इसमें यह है कि यदि टीम में एक भी सदस्य महिला है तो टीम को प्रति मैच 7 रन बोनस के रूप में मिलेंगें। इसका उद्देश्य क्रिकेट खेलने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को मैदान में आकर पुरूषों के साथ सम्मान के साथ खेलने का मौका देना है।
तहसील स्तर से फाइनल तक टूर्नामेंट में विजेता टीमों का कुल 40 लाख रूपये के इनाम दिय जायेंगें, जिसमें प्रतियोगिता जीतने वाली टीम का 3.5 लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा। महान क्रिकेटर कपिल देव ने इस कार्यक्रम का उद्धाटन 1 नवम्बर को हमारी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किया और यह घोषणा भी की कि वह टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी को 1 लाख रूपये का इनाम देंगे।
वंडर सीमेंट साथः7 क्रिकेट महोत्सव 2017 का पैमाना और मूल भावना स्थानीय प्रतिभा एवं महिला सशक्ति को बढ़ावा देना, समाज के सभी वर्गों में एकता लाना और स्थानीय रोज़गार पैदा करना है। लोग इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि उन्हें मिलकर खेलने व आनंद लेने का मौका मिलता है

Related posts

Leave a Comment