कश्मीर में कर्फ्यू हटा ,सर्वदलीय टीम 4 सितंबर को कश्मीर दौरा करेंगी
National desk कश्मीर में लगातार 51 दिन से जारी कर्फ्यू सोमवार को हटा दिया गया. कश्मीर में कर्फ्यू हटा ने बाजारो में भीड़ हैं । घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नौ जुलाई से ही अशांति है.राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं सहित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 4 सितंबर को कश्मीर का दौरा करेगा.
सर्वदलीय टीम 4 सितंबर को कश्मीर का दौरा
जम्मू कश्मीर का 4 सितंबर को दौरा करने वाली सर्वदलीय टीम का नेतृत्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. कश्मीर घाटी में लगातार 51 वें दिन भी अशांति जारी रहने के बीच गृह मंत्री ने भाजपा और सरकार के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की. सिंह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएमओ में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह के साथ बैठक की तथा सर्वदलीय दौरे के तौर तरीकों पर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल किन संभावित लोगों और समूहों से बात करेगा. अलगाववादियों ने पिछले सप्ताह जारी बयान में एक सितंबर तक बंद बढ़ाने का फैसला किया था. श्रीनगर में सभी बड़े अलगाववादी नेताओं को नजरबंद रखा गया है.
अब तक 71 लोगों की मौत
घाटी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उपजी हिंसा में अब तक कुल 71 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 68 नागरिक और तीन पुलिसकर्मी हैं. हिंसा में अब तक 11 हजार से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.