किंगफिशर एयरलाइंस नीलाम होगी चल संपत्ति , एसबीआई लगाएगा ऑनलाइन बोली
बिजनेस डेस्क किंगफिशर एयरलाइंस नीलाम होगी चल संपत्ति नीलाम होगी। मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे स्थित किंगफिशर एयरलाइंस की चल संपत्ति की एसबीआई कैप ट्रस्टी बुधवार को नीलामी करेगा । ऑनलाइन नीलामी के जरिए देश की कई कम्पनियां हिस्सा लेगी।
किंगफिशर एयरलाइंस नीलाम
विजय माल्या की कम्पनी किंगफिशर पर देश के कई सरकारी बैंकों से करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और जानबूझकर न चुकाने और ब्रिटेन भागने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या के विला की अब डिस्काउंट में नीलामी की जा रही है। किंगफिशर एयरलाइंस नीलाम होने वाली चीजों में किंगफिशर एयरलाइंस , किंगफिशर विला की नीलामी के लिए इस बार 81 करोड़ रुपये की कीमत तय की है, इससे पहले यह 85.29 करोड़ थी। एसबीआई के नेतृत्व में कर्जदाता बैंक 22 दिसंबर को माल्या के विला की नीलामी करेंगे। इससे पहले अक्टूबर में इस विला की पहली नीलामी के दौरान बैंकों ने 85.29 करोड़ का रिजर्व प्राइस रखा था।
रेल हादसा कैपिटल एक्सप्रेस पटरी से उतरी
Comments
comments