सद्दाम को मारना गलत था, सीआईए अधिकारी ने किताब में खुलासा किया !

इंटरनेश्नल डेस्क सद्दाम को मारना गलत था यह खुलासा किसी ओर ने नही सीआईए की ओर से सद्दाम हुसैन से पुछताछ करने वाले अधिकारी ने अपनी किताब में किया है। इंन्टेरोगेट करने वाले पूर्व CIA अधिकारी ने अपनी किताब में यह बाते लिखी है।

जॉन निक्सन की लिखी किताब  debriefing the president the interrogation of saddam hussein  डीब्रीफिंग द प्रसिडेंट द इन्टेरोगेशन ऑफ सद्दाम हुसैन” में उन्होने कई बातों के खुलासे किए हैँ। अधिकारी ने राय दुरूस्त करते हुए लिखा है कि सद्दाम हुसैन को इराक पर राज करना देना चाहिए था।

सनी लियोनी को न्यू ईयर नाइट परफॉर्मेंस के लिए 4 करोड़ का ऑफर

दिसंबर03 में अमेरिका के इराक पर हमलो के बाद , इराक तानाशाह सद्दाम हुसैन को हिरासत में लिया था। जॉन निक्सन भी उस दल का हिस्सा थे, जिसके द्दारा सद्दाम से पूछताछ की गई थी। इसी पूछताछ के कई अंश जॉन ने अपनी किताब में शेयर किए है। निक्सन ने किताब में लिखा है कि सद्दाम हुसैन ने उस वक्त भी अमेरिका को चेताया था कि इराक पर कब्जा करना अमेरिकियों के लिए आसान नहीं होगा।

खाली पेट चाय पीते है , आपके लिए यह जानना बेहत जरुरी हैं !

निक्सन ने लिखा हैं, “हिरासत के दौरान जब मैंने सद्दाम से पूछा तो सद्दाम का कहना था, तुम नाकामयाब रहोगे। बाद में तुम्हें महसूस होगा  कि इराक पर शासन करना कितना कठिन काम है। तुम इराकी जुबान और भाषा नही जानते इसलिए नाकामयबा रहोगे। तुम्हें इराकियों का इतिहास पता नहीं है। सद्दाम ने कहा तुम्हें अरब का दिमाग पढ़ना नहीं आता।”

निक्सन ने सद्दाम के बारे में लिखा कि उसने एकबार कहा था, कि इराक में उनकी सत्ता से पहले इराकी कलह और बहसबाजी में उलझे रहते थे ,सद्दाम ने सब खत्म कर लोगों को सहमत करावाया ।

पति के प्राइवेट पार्ट्स कुचला हत्या करने वाली महिला का किस्से सबसे अलग !

निक्सन ने लिखा है कि , ‘सद्दाम के नेतृत्व का तरीका व क्रूरता शासन के बड़े अपराधो में से थे। लेकिन जब उन्हें लगता कि उनकी सत्ता को खतरा है, तो सद्दाम बेहद शातिर हो सकते थे। जॉन ने लिखा है कि इन सब बातों और मौजूदा अनुभवों को देखते हुए कहा जा सकता कि सद्दाम के शासन के दौरान आईएसआई जैसे आतंकवादी संगठनो को उभरने और सफल नही होने दिया।

वीर्य पीना, महिलाओं में लोकप्रिय क्यों हो रहा है !

 

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *