गवर्मेंट स्कूल पहुचने के लिए पानी से गुजरने को मजबूर हैं, छोटे बच्चें
State Desk बूंदी सवांददाता गणेश गवर्मेंट स्कूल में पहुचने के लिए पानी से गुजरने को मजबूर हैं, छोटे बच्चें । जी हां यह नजारा बूंदी नैनवा जिले के एक सरकारी स्कूल का हैं। कस्बे के भजनेरी ग्राम पंचायत के चीतो की झोपड़िया गाव मे स्कूल परिसर में पिछले काफी दिनों से पानी से भरा हैं। तीन फीट तक भरे पानी को पार करना इन छोटे छोटे बच्चों की मजबूरी हैं। कारण उन्हे स्कूल में जाने और कक्षाओ में पहुचने के लिए पानी से होकर जाना पडता हैं। कक्षा पांच तक के छोटे छोटे बच्चे को तीन फिट पानी से होकर स्कूल पहुचने के लिए गुजरना बडा परेशानी भरा कदम हैं।
स्कूली बच्चों का गंदे पानी से जीना मुहाल
कई बार बच्चे पानी में फिसल कर गिर चूके हैं। कई बार कपडे गिले हुए हैं और अब तो मच्छर और गंदे पानी ने बंदबू मारनी शुरु कर दी हैं। मच्छरों और बदबू के बीच बच्चों को पढना मुश्किल हो गया हैं। गंदे पानी के कारण कई बच्चे बिमार हो गए तो कईयो ने स्कूल आना ही छोड दिया।
स्कूल में पानी पर प्रशासन मौन
बूंदी नैनवा जिले के भजनेरी ग्राम पंचायत के चीतो की झोपड़िया गाव के लोग कई बार प्रसाशन ,SDM, जिला कलेक्टर, शिक्षा विभाग को ज्ञापन देकर परेशानियों से अवगत करवा चूके हैं लेकिन प्रशासन के किसी अधिकारी के पास समस्या को देखने कोई नही आया।