चीनी के दाम कंट्रोल होगे ?
business desk इन दिनों टमाटर, गेहूं और दाल सहित कई कमोडिटी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं। ऐसे में वित्त मंत्रालय ने चीनी की घरेलू कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए सरकार ने कच्चे, सफेद या रिफाइंड चीनी के निर्यात पर 20 फीसदी का निर्यात शुल्क लगाने का निर्णय किया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (सीबीईसी) द्वारा अधिसूचित किया जाने के बाद इसकी कीमतों में कमी आने का अनुमान हैं। चीनी की वैश्विक कीमतों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी को देखते हुए निर्यात पर अंकुश लगाने के लिए यह शुल्क लगाया गया है। हालांकि, यह निर्यात शुल्क खाद्य मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित 25 फीसदी के मुकाबले कम है।
चीनी की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर 20 फीसदी का निर्यात शुल्क लगा दिया है। चीनी फिलहाल 40 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही हैं।