छत्तीसगढ़ एमपी आइसक्रीम कारोबारी रमानी ग्रुप पर आयकर दबिश
Kshitij Mishra / Chattisgarh
रायपुर आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के बड़े आईसक्रीम कारोबारी रमानी ब्रदर्स के घर और दफ्तर में दबिश दी है। मंगलवार सुबह भोपाल में करीब 20 सदस्यीय टीम ने छापेमार कार्रवाई कर दस्तावेजों की जांच शुरु की। रमानी ब्रदर्स आईसक्रीम बड़े कारोबारी माने जाते है और उनका व्यापार 4 राज्यों में फैला है। सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 17 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी कार्रवाई चल रही है। जिन ठिकानों पर छापा मारा गया, उनमें ट्रिंटी कॉलेज, इशान बिल्डर्स गोविंदपुरा स्थित फैक्ट्री सहित भोपाल के टॉप एंड टाउन की दर्जन भर दुकानें शामिल हैं।
सम्भावना है कि आयकर टीम लाखों रुपए की हेराफेरी से जुेडे दस्तावेज और आयकर चोरी के करोड़ो रुपय की हेराफेरी उजागर कर सकती हैं।रमानी ब्रदर्स टॉप एंड टाउन नाम ब्राड आईसक्रीम खाने वालों में काफी लोकप्रिय हैंं।