जयललिता सलाहकार की मौत , चो रामास्वामी चेन्नई अपोलो में भर्ती थे
नेश्नल डेस्क तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद उनके खास सलाहकार का निधन हो गया। चो रामास्वामी का बुधवार सुबह निधन हुआ गया। 82 वर्ष के रामास्वामी चेन्नई के उसी अपोलो अस्पताल में भर्ती थे जहां जयललिता का इलाज किया जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामास्वामी के निधन पर शोक जताया है।
जयललिता सलाहकार की मौत का कारण
घने कोहरे ने मुश्किल बढ़ाई लेकिन कब तक जानें
रामास्वामी का लम्बे समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल के मुताबिक उन्हे कार्डिक अटैक आया । अस्पताल के मुताबिक, उन्होंने बुधवार सुबह 4:15 पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा व बेटी है। जयललिता का सोमवार रात 11:30 बजे चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में निधन हुआ था।
रेल हादसा कैपिटल एक्सप्रेस पटरी से उतरी
एक जमाने के एक्टर, एडिटर, राजनीतिक विश्लेषक के रुप में रामास्वामी जयललिता के नजदीक आए और जल्द ही उनकी गिरती करीबी के रुप में होने लगी। जयललिता की तरह ही रामास्वामी ने 89 फिल्मों में आर्टिस्ट , 15 नाटकों और 5 फिल्मों का निर्देशन किया। उन्हे जयललिता के फिल्मी कैरियर और राजनीति के शुरुवाती दिनों में अहम सलाहकार के रुप में जाना जाता था।
पनीरसेल्वम जयललिता की जगह ले पाएगें
किंगफिशर एयरलाइंस नीलाम होगी चल संपत्ति
Comments
comments