जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ
महेशसिंह@कोटपुतली- समीप के गांव पुरणनगर में 61 वीं ज़िला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ज़िला प्रमुख मूलचंद मीणा द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में 17 ब्लॉक की टीमें भाग ले रही है । टीमों में 435 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे व् प्रतियोगिता में 4 खेल जिनमे कुश्ती, बेडमिन्टन,वॉलीबॉल,कबड्डी खेले जाएँगे । शुभारम्भ के मौके पर अन्य अथिति के रूप में अल्का सराधना अधिनस्थ प्रशासनिक सेवा ,शिक्षा विभाग के बीईओ ब्रजभूषण कौशिक,राजेश रावत एलबीएस कॉलेज अध्यक्ष,मुकेश बाई गुर्जर पानादेवी कॉलेज अध्यक्ष,उदयसिंह तंवर,हंसराज पटेल,पुष्कर रावत सरपंच संघ अध्यक्ष,परविंद्र ज़िला पार्षद,इन्द्राज सरपंच पधारे और 17 ब्लॉक से आई टीमों का हार्दिक अभिनन्दन किया । कार्यक्रम में मूलचंद मीणा द्वारा झण्डारोहण किया गया व् सभी टीमों द्वारा मार्चपास्ट के साथ सलामी दी गई । वही नन्ही बालिकाओं द्वारा स्वागत गान गाया गया । मूलचंद मीणा ने टीमों को उधबोधित करते हुए कहा खेलों को खेल की भावना से खेले,खेलों से आत्मविश्वास के साथ समरसता के भाव बढ़ते है ।