डिवाइडर से कार टकराई , डॉक्टर हुआ घायल
मुकुल जोशी न्यूज इंफोर्मर सीकर
सीकर के पिपराली रोड पर रविवार सुबह तड़के डिवाइडर से एक कार टकरा गई। हादसे के बाद कार पलटने से एक घायल हो गया। घायल की पहचान डॉ मनीष रुपलनिया है और उन्हे इलाज के लिए गुरुकृपा अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। हादसे का कारण पता नही लग पाया हैं । पुलिस कारणों का पता लगा रही हैं।