दुकान में लगी आग, आसपास पहुचने से पहले बुझी, सामान जलकर राख
महेशसिंह- दुकान में आग लगने से कोटपुतली कस्बे में शुक्रवार रात अफरातफरी रही। नगरपालिका पार्क के पास बड के बालाजी मंदिर के सामने दुकान में रात को आग लग गई। शॉप में चुडी,लाख का सामान और सौदर्य प्रसाधन चीजेे थी। लोगो को पता उस वक्त लगा जब आग की लपटे उठने लगी। आसापास आग फैलने के डर से लोगो ने आग बुझाने के प्रयास किए। इस दौरान अग्निशमन और पुलिस को सूचना दी गई।
दुकान कुछ देर पहले ही बंद हुई
दुकान के मालिक रवि जिंदल के अनुसार कुछ देर पहले ही वे बंद कर घर पहुचे थे। आसपडोस से फोन आने के बाद वे भी यहा पहुचे। जिंदल के अनुसार कुछ समय पहले ही नया माल रखा था । आग में जले सामान की कीमत का आकलन नही हो सका हैं। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सामान की कीमत लाखों में हो सकती हैं
दुकान में आग कैसी लगी
आग का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैंं। आग इतनी गम्भीर थी कि ताला तोड सामान बाहर निकालने का मौका ही नही मिला। अग्निशमन अधिकारियो के अनुसार सामान के ज्वलनशील होेने के कारण आग जल्दी लगी। मालिक आग का कारण शार्ट सर्किट मान रहे हैं। वही अग्निशमन अधिकारी इसकी जांच बाद में करेगे। जबकि पुलिस ने भी आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली हैं।