नलवगढ मे आरएसी बुलाई, बरसाती नाले में कार बहने से लोग नाराज
State Desk नलवगढ मे भारी पुलिस जाफ्ता तैनात किया गया हैं। मंगलवार को आरएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया । मंगलवार तड़के तेज बरसात में एक कार बह गई हादसे में एक महिला की मौत हो गई। लोगो ने कार से दो को निकाल लिया लेकिन नगरपालिक और पुलिस के देरी से आने और जरुरी संसाधन नही लाने के चलते एक महिला की मौत हो गई। गुस्साए लोगो ने पालिका भवन पर तोड़फोड़ की, पुलिस की गाडी क्षतिग्रस्त कर दी। अस्पताल में तोड़फोड़ की गई।
घटना के बाद से शहर में तनाव है और नगरपालिक और प्रशासन के प्रति नाराजगी हैं।इस बीच मंगलवार सुबह पुलिस का भारी जाफ्ता तैनात कर दिया गया । आरएसी ने फ्लैग मार्च किया इस बीच व्यापार मंडल ने नवलगढ अनिश्चितकाल के लिए बंद करने और दोषी लोगो पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।