पत्नी मुस्लिम,बेटा इसाई ,बाप की चिता को आखिर आग कौन दे ?
National desk तेलंगाना के वारंगल जिले में अजब वाक्या देखने को मिला, मुस्लिम महिला को हिंदू पति की चिता को अग्नि देनी पड़ी कारण। बेटे ने ईसाई धर्म अपना लिया था और वो पिता का संस्कार हिंदू रीतिरिवाज से करने से मना कर दिया था । एनडीटीवी के वारंगल के ओल्ड होम में रह रहे एक हिंदू बुजुर्ग का इस सप्ताह के प्रारंभ में निधन हो गया और मुस्लिम महिला ने उसके अंतिम संस्कार की औपचारिकताएं पूरी कीं। याकूब बी अपने पति के साथ ओल्ड एज होम चलाती हैं। यहां कई सालों से टेलर की रूप में काम कर रहे के.श्रीनिवास का मंगलवार की रात निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे।
photo courtesy ndtv