राजस्थान ब्रहामण महासभा की ओर से प्रतिभाओं का सम्मान हुआ
कोटपुतली महेशसिंह राजस्थान ब्रहामण महासभा की ओर से प्रतिभावन सम्मान स्थानीय इकाई की ओर से सोमवार को प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ग्राम सांगटेडा में आयोजित समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद रामचन्द्र ने की। महासभा इकाई अध्यक्ष भास्कर शर्मा ने सांगटेडा में 5 प्रतिभाओं को पदक व 40 परिवारों को भगवान् परशुराम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया । इस मोके पर तहसील अध्यक्ष पुरुषोतम शर्मा ,सुरेश शर्मा ,धीरज अवस्थी आदि उपस्थित रहे ।