फिल्म द्दश्य की तरह कभी खाई ,जमीन पर झूलती रही ,बरातियों से भरी बस
State Desk उदयपुर के जयसमंद में बुधवार को एक बारातियों की जान बाल बाल बच गई। 40 फीट खाई में बरातियों से भरी बस झूलती रही । बरातियों को बस की खिड़कियां तोड़कर भागना पड़ा । किसी फिल्म द्दश्य की तरह बस कभी खाई मे कभी जमीन पर झूलती रही। हादसा एक भेड को बचाने के चक्कर में हुआ ।