बीकानेर सरकारी अस्पताल में सांप निकला, मरीजों में हडकम्प
State Desk बीकानेरके PBM हॉस्पिटल में सांप दिखने से हडकम्प मच गया हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अस्पताल के Xray room के बाहर एक जने को सांप दिखने के बाद पूरे अस्पताल में दहशत फैल गई। अस्पताल प्रशासन ने snake expert पकड़ने के लिए बुलाया हैं।
इससे पहले भी कई बार बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में सांप निकल चुके हैं। माना जा रहा है कि अस्पताल में गंदे पानी की निकासी वाली नालियों टूटी है जिससे जमीन में नमी के कारण सांप बिच्छू अक्सर वार्डो में दिखाई देते हैं। पिछले दिनों एक बार सांड अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ गया था।