भामाशाह ने बेटिया को पोशाक बॉटी
महेशसिंह@कोटपुतली – समीपवर्ती गाँव बनेठी स्थित सेठ उमराव लाल बनारिया राजकीय बालिका माध्यमिक विधालय में भामाशाह सेठ रामजीलाल बनारिया ने हर वर्ष की भाँती इस बार विधालय में अध्ययनरत 170 बालिकाओ को निशुल्क विधालय पोशाक व गाइड पोशाको का वितरण किया । ग्रामीणों ने रामजीलाल बनारिया का भावभीना स्वागत कर सम्मानित व स्वागत किया ! रामजीलाल बनारिया ने दान देने से बड़ा अन्य कोई पुण्य का काम नही होने की बात कही ।
इस मोके पर गजराज सिंह तंवर,पवन शर्मा ,गजूसिंह ,हरकेश सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे !