राजेश खन्ना ने वसीहत पढने का वीडियो क्यो बनवाया ?, डिम्पल को सम्पति में हिस्से क्यो नही ?
मुबई ब्यूरो रविवार 20 जुलाई
सदी के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपनी 1000 करोड से ज्यादा की सम्पति का ब्योरा वसीयत के रुप में छन छन कर बाहर आ रही है. टीवी न्यूज चैनलो के अनुसार राजेश खन्ना की सम्पति से पत्नी डिम्पल को हिस्सा नही दिया गया है. जबकि सम्पति का ज्यादातर हिस्सा अपनी बेटियो टिक्कल , और पिंकी को दिया है. सूत्रो की माने तो राजेश खन्ना के बैंक अकांउट ओपरेट करने का जिम्मा उनकी दो बेटियो को ही मिला है, इस बाबत बैंको को सूचना भेजी जानी अभी बाकी है.
वसीहत पढने का वीडियो क्यो ?
अगर अग्रेजी अखबारो की खबरो को आधार माने तो राजेश खन्ना की सम्पति की वसीयत कुछ हफ्तो पहले माना जा रहा है कि कुछ सप्ताह पहले ही डाफ्ट की गई. और उस डाफ्ट को राजेश खन्ना ने मृत्यु से पहले पत्नी डिम्पल, दामाद अक्षय कुमार, राजेश के कुछ खास दोस्तों और फैमिली डॉक्टर दिलीप वालवकर के सामने अपनी वसीहत पढी गई थी, दावा किया जा रहा है कि राजेश खन्ना ने वक्त का वीडियो भी बनावाया था. इसके पीछे वजह हो सकती है कि राजेश खन्ना का स्वास्थ्य़ खराब था और इसी का वीडियो बनाने के पीछे सम्पति की कानूनी अडचनो के चलते कदम उठाया हो.
डिम्पल को सम्पति का हिस्सा नही मिलने की वजह ?
राजेश खन्ना की मार्च 1973 को डिम्पल से शादी हुई लेकिन 1984 में वे अलग अलग रहने लगे.लेकिन दोनो ने तलाक की ओपचारिकताए पूरी नही की. लेकिन राजेश खन्ना की तबियत खराब रहने के दौरान रिश्तो में दूरी के बाद भी डिम्पल राजेश खन्ना की देखभाल करती रही.
राजेश खन्ना की सम्पति
राजेश खन्ना अपने जमाने में पांच बडे टैक्स पेयर में गिने जाते थे. उनकी गिनती अमिताभ बच्चन से ज्यादा टैक्स देने वालो में भी रही है. कुछ सालो पहले राजेश खन्ना ने 6.87 करोड रुपय टैक्स के अदा किए थे जबकि उस समय अमिताभ ने 1.25 करोड रुपय ही टैक्स दिया था. इनकम टैक्स मामलो से जुडे विशेषज्ञो की माने तो राजेश खन्ना कुछ समय के लिए इनकम टैक्स विभाग के बकायादार भी रहे है .
उनकी सम्पति में कार्टर रोड पर आर्शिवाद बंगले के अलावा कुछ समय पहले तक,मडआइलैंड पर,चैन्नई में कुछ जमीने और फिल्मालय स्टूडियो में हिस्सा बताया जाता था.
फोटो साभार itimes.com