शराबियों का हंगामा ,सेल्समैन से की मारपीट ,उधार शराब नहीं देने पर थे नाराज
State Desk उधार शराब नहीं देना एक सेल्समैन को भारी पड़ गया। शराबियों का हंगामा किया, नाराज होकर सेल्समैन की पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार पिटाई करने वाले शराबी युवक है जो आदतन है और गुरुवार को उसके पास पैस नही थे और उधार नही देने के चलते अचानक आगबबूला हो गया। पिटाई से दोनो सेल्समैन घायल है और अस्पताल में भर्ती हैं।
शराबियों की पिटाई से घायल अस्पताल में भर्ती
घटना पिलानी की हैं। पुलिस के अनुसार बंगोटरी गांव में सुखबीर सिंह शराब का ठेका चलाता है। गुरुवार की रात सुखबीर सिंह तथा सेल्समैन नरेश कुमार शराब के ठेके में बैठे ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे । उस समय बंगोटरी निवासी 10-12 जने आए और उधारी में शराब की मांग की सेल्समेन द्वारा मना करने पर उधारी मैं शराब लेने आए युवक गुस्सा हो गए। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया युवकों ने शराब ठेकेदार तथा सेल्समेन की जमकर पिटाई कर डाली । दोनों जने घायल हैं उपचार अस्पताल में चल रहा है।