सिलेंडर फटा विकलांग के घर, तीन मकान क्षतिग्रस्त,ग्रामीणों ने बुझाई आग
झुंझुनू मुकुल जोशी झुंझुनू के गुढ़ागौड़जी कस्बे में गैस सिलेंडर फटने से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। घटना रघुनाथपुरा गांव की हैं। जहा बीपीएल पीड़ित सुभाष सोनी के घर पर आग लगने से नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण जल गए।
पीडित दोनों पैरो से विकलांग है और ग्रामीणों की सहायता से कई घंटों में आग बुझाई । पुलिस और दमकल आग बुझाने और मलबे की जांच कर रही हैं।