सीकर ट्रैन के आगे प्रेमी युगल कूदा ,दो की मौत
State Desk सीकर जिले के नीम का थाना क्षेत्र के पाटन थाना इलाके में दो की ट्रैन से कटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनो युगल प्रेमी है और दोनों ने जिलो , डाबला गांव के बीच ट्रैन के आगे कूद कर आत्महत्या की . पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक ओर युवती की पहचान बिहारीपुर गांव के रहने वाले मामचंद ओर संजू के रुप मे हुई है.
प्रेमी युगल द्वारा ट्रैन के आगे कूद कर आत्महत्या किये जाने की सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पाटन पुलिस ने दोनो मृतको के शवो को अपने कब्जे मे लिया और पोस्टमोर्टम करवा कर परिजनो के हवाले कर दिया है . बताया जा रहा है कि मृतक युवक मामचंद का चार माह पहले ही विवाह हुआ था मृतक युवक मामचंद कल रात से इस युवती के साथ लापता हो गया था .