दुकान के पट्टे पर रिश्वत 80 हजार रुपए,Acb ने दबोचा बाबू और ठेकेदार को
Rajasthan Desk राजस्थान के गंगा नगर नगर पालिका में अगर किसी को दुकान का पाट्टा चाहिए तो कम से कम 80 हजार रुपय रिश्वत देने पड़ते हैं। रिश्वत के इस खेल का भांडाफोड किया है भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने । सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नगर पालिका के एक बाबू और ठेकेदार को को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।एसीबी महानिरीक्षक दिनेश एमएन के अनुसार गिरफ्तार किए गए कनिष्ठ लिपि राजकुमार और ठेकेदार राकेश उपवेजा ने एक शख्स से 80 हजार रुपए की रिश्वत ली।
परिवादी मनोज कुमार ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी कि पालिका का बाबू दुकान का पट्टा उसके नाम करवाने और लीज डीड बनवाने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है।ब्यूरो की ओर से शिकायत का सत्यापन किया गया और फिर सोमवार को बाबू राज कुमार और ठेकेदार राकेश को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। ब्यूरो की कार्रवाई के दौरान बाबू राज कुमार से रिश्वत के 80 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। बाबू ने रिश्वत की राशि मौके पर ठेकेदार को दिलवा दी थी दोनों को गिरफ्तार करते हुए एसीबी की ओर से अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।